First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: महाकुंभ के अंतिम पड़ाव में उमड़ी भीड़, रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी

Mahakumbh: 144 साल बाद लगे महाकुंभ का अंतिम पड़ाव करीब है। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होना है, जिससे देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने के लिए उमड़ पड़े हैं। निजी वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, वहीं रेलवे की सभी प्रमुख ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं। रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कई लोगों को ट्रेन छोड़नी पड़ी। हटिया स्टेशन से पहले ही स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस यात्रियों से भर गई थी, जिसके चलते रांची स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया।

दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क

15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे। इस घटना के बाद झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी जोनल आईजी, रेंज डीआईजी और प्रमुख रेलवे स्टेशनों के एसएसपी-एसपी के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में विशेष टिकट चेकिंग अभियान और संभावित भीड़ को मैनेज करने की रणनीति पर चर्चा होगी।

यात्रियों की परेशानी और रेलवे की तैयारी

रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि रविवार को अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। रेलवे ने ऐसे यात्रियों को अन्य ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की, जिसमें 20 यात्रियों ने दूसरी ट्रेन से यात्रा की। हालांकि, रिफंड को लेकर अभी किसी ने दावा नहीं किया है। रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार, दिल्ली की घटना को देखते हुए हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि बिना आरक्षित टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी बोगियों में प्रवेश न कर सकें।

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीटों की स्थिति

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309): हटिया से शाम 5.30 बजे खुलने वाली इस ट्रेन में 17 फरवरी के लिए वेटिंग लिस्ट 182 तक पहुंच गई है।

स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873): हटिया से दोपहर 2.05 बजे खुलने वाली इस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 45 पर है।

स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12817) (गोमो होकर): बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली इस ट्रेन में भी सीटें फुल हैं।

नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (12877): रांची से शाम 4.25 बजे खुलने वाली यह ट्रेन भी पूरी तरह भरी हुई है।

रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही रेलवे स्टेशन पर आएं, ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।