Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ से क्राइम की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ट्यूशन टीचर को डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना बहुत महंगा पड़ गया। दरअसल पिता की मौत के बाद टीचर अकेलापन महसूस कर रहा था। जिसके बाद उसने डेटिंग ऐप ग्रिंडर के जरिये एक युवक से दोस्ती की और उसे अपने घर बुलाया।
घर पहुंचे युवक ने टीचर को बंधक बनाकर तीन लाख रुपए लूट लिए साथ ही उसकी पिटाई भी कर दी। घटना लखनऊ के रवींद्रपल्ली इलाके की है। यहां रहने वाले 53 वर्षीय ट्यूशन टीचर के पिता की चार महीने पहले मौत हो गई थी। अकेलापन दूर करने के लिए टीचर ने ग्रिंडर ऐप पर प्रोफाइल बनाई थी, जो कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों के लिए है। इस ऐप से ही उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। बुधवार को टीचर ने युवक को अपने घर बुलाया। जब युवक घर पहुंचा तो उसने अपने एक दोस्त को भी बुला लिया।
जिसके बाद दोनों ने मिलकर टीचर के हाथ-पैर और मुंह बांध दिए। विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की। फिर दोनों अलमारी में रखे तीन लाख रुपए भी लेकर वहां से चंपत हो गये। इस घटना के बाद टीचर ने रवींद्रपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।