Crime News: तेलंगाना से क्राइम की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां मेडचल जिले के बोडुप्पल के वीररेड्डी नगर में एक जिम ट्रेनर की डंबल से मार-मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशोर जेस्ट फिट जिम का मालिक और कोच था।
हर दिन की तरह मंगलवार को किशोर जिम में वर्क आउट कर रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त चंटी और तीन अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने किशोर को पीटने के लिए डंबल का इस्तेमाल किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।