First Bihar Jharkhand

Crime News: हैवानियत की हदें पार! स्कूटी देने से मना करने पर युवक के दोनों हाथ काटे

Crime News: क्राइम की हैरान कर देने वाली खबर हरियाणा के जींद से है, जहां सफीदों में एक युवक के स्कूटी नहीं देने पर कुछ युवकों ने मिलकर तेजधार हथियार से उसके दोनों हाथ काट दिए। घटना 6 अप्रैल देर रात की है। इस मामले में अब पीड़ित के बयान के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में तीन युवकों को नामजद किया गया है।

पुलिस को दिए बयान में सफीदों में शिव कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल की रात करीब सवा 11 बजे वह पुरानी चुंगी के पास से स्कूटी से अपने घर पर जा रहा। सफीदों निवासी भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू और सागर ने रास्ता रोक लिया। जब रास्ता रोकने को लेकर कहा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कहीं बाहर जाना है और वह अपनी स्कूटी दे दे। जब उसने स्कूटी देने से मना किया तो सागर ने अपने हाथ में ली हुई तलवार का वार उसके सिर पर किया।

बचाव में उसने अपना हाथ सिर के ऊपर लिया तो तलवार सीधे उसके बाएं हाथ पर लगी और वह स्कूटी से नीचे गिर गया। इसके बाद कुणाल उर्फ बिट्टू ने लोहे का पाइप दाहिने हाथ पर मारा। भारत ने भी कुणाल से वह लोहे की चक्कर जड़ित पाइप लेकर फिर से उसके दाहिने हाथ पर वार किया। इस दौरान उसके दोनों हाथ कलाई के पास से कट गए। तीनों उसे जमीन पर पड़े-पड़े लातों से मारते रहे व जान से मारने की धमकी देते रहे। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गए। 

लोगों को आता देखकर तीनों अपने-अपने हथियारों को लेकर मौके से फरार हो गए। घायल नरेंद्र को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।