First Bihar Jharkhand

Crime News: खुद को अमित शाह का रिश्तेदार बताकर ठगे 3.90 करोड़...सरकारी टेंडर के दिखाए सपने, अब कोर्ट ने सिखाया सबक

Crime News: एक शख्स ने खुद को अमित शाह का करीबी रिश्तेदार बताकर 3.90 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। अब इस आरोपी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। आरोपी शख्स का नाम अजय कुमार नैयर है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने अजय कुमार नैयर की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

आपको बता दें कि अजय कुमार नैयर ने कथित तौर पर अपराध में सक्रिय भूमिका निभाई थी और खुद को अमित शाह का रिश्तेदार बताकर शिकायतकर्ता को 90 करोड़ रुपए की निविदा दिलाने का आश्वासन दिया था और उससे नकद और आरटीजीएस के माध्यम से 3.90 करोड़ रुपए ऐंठ लिए थे।

जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब उसे जेल में ही रहना पड़ेगा। न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोप बहुत गंभीर और संगीन प्रकृति के हैं, जिसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि आरोपों और अपराध की गंभीरता को देखते हुए यह अदालत आरोपी को जमानत पर रिहा करने के पक्ष में नहीं है।