First Bihar Jharkhand

Crime News : 14 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर धराई मशहूर अभिनेत्री, पिता हैं कर्नाटक में DGP

Crime News : सैंडलवुड अभिनेत्री रान्या राव सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम द्वारा गिरफ्तार की गईं। वह दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। टीम ने उन्हें 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले 2 महीनों में वह 10 से ज्यादा बार विदेश यात्राएं कर चुकी हैं।

बेल्ट के जरिए होती थी स्मगलिंग

ऐसे में अधिकारियों को उन पर शक होना लाजमी था। अधिकारियों का मानना है कि राम्या किसी बड़े सोने तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं। 14 किलोग्राम की छड़ें जो उनके बेल्ट में छिपाई गई थीं, उसके अलावा अभिनेत्री के पास से लगभग 800 ग्राम सोने के आभूषण भी पाए गए हैं.

कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं DGP कि बेटी

बता दें कि 32 वर्षीय राम्या कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें शामिल है 'माणिक्य' जिसमें एक्टर सुदीप लीड रोल में थे, 'पटाखी' जिसमें हीरो के रोल में गणेश नजर आए थे और 'वगाह' जिसमें लीड रोल विक्रम प्रभु कर चुके हैं. हैरत कि बात तो यह भी है कि इस अभिनेत्री के पिता रामचंद्र राव एक IPS अधिकारी हैं और फिलहाल कर्नाटक पुलिस हाऊसिंग कोर्पोरेशन के DGP हैं.

ऐसे बढ़ा अधिकारियों का शक

अधिकारियों के अनुसार राम्या पिछले 15 दिनों में 4 बार इसी तरह गल्फ देशों कि यात्राएं कर चुकी थीं. हर बार अभिनेत्री एक ही तरह की वेशभूषा में होती थीं. ऐसे में उनका बेल्ट हमेशा छिपा रहता था. इस बार अधिकारियों ने एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर रोकने कि योजना बनाई और जैसे ही सोमवार रात वह दुबई से बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पिता ने किया मामले से किनारा 

बताते चलें कि न्यायलय ने अभिनेत्री को उन्हें 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है तो वहीं अभिनेत्री के पिता ने इस मामले से किनारा कर लिया है. उनका कहना है कि “कानून इस पर अपना काम करेगी. हमारा उससे कोई लेना देना नहीं. जबसे उसने शादी कि है तब से ही हम उसके या उसके पति के संपर्क में नहीं हैं”.