First Bihar Jharkhand

Cricket News: मोहम्मद सिराज के नाम एक और रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Cricket News: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन ने उन्होंने भारत को इस मैच में वापसी तो दिलाई ही पर साथ में सिराज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 201 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। सिराज अब 203 विकेट के साथ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 23वें स्थान पर आ गए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के शानदार करियर में 34,283 रन बनाने के साथ-साथ 201 इंटरनेशनल विकेट भी लिए हैं। हालांकि वह नियमित गेंदबाज नहीं थे, फिर भी उन्होंने 46 टेस्ट और 154 वनडे विकेट हासिल किए थे जो उनकी ऑलराउंड प्रतिभा का जीता जागता सबूत है। दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने तेज गेंदबाजी के दम पर अब यह मुकाम हासिल कर लिया है। 39 टेस्ट में 113, 44 वनडे में 71 और 16 टी20 में 14 विकेट के साथ वह भारत की पेस अटैक का आज अहम हिस्सा हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/21 (वनडे) और 6/15 (टेस्ट) रही है।

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 401 मैचों में 953 विकेट लिए हैं। उनके बाद आर अश्विन (765 विकेट) और हरभजन सिंह (707 विकेट) का नंबर आता है। वर्तमान में सक्रिय क्रिकेटरों में रवींद्र जडेजा 615 विकेट के साथ सबसे आगे हैं। सिराज का 200 विकेट का आंकड़ा पार करना इस लिस्ट में उनकी जगह को और मजबूत करता है। 200 या उससे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले सिराज 25वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

मोहम्मद सिराज ने 2017 में टी20 डेब्यू के बाद से लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। 2023 में एशिया कप फाइनल में 6/21 के साथ चार विकेट एक ओवर में लेने का रिकॉर्ड और जनवरी 2023 में नंबर 1 वनडे गेंदबाज बनना उनकी मेहनत का सबसे बड़ा सबूत है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट में उनकी गेंदबाजी ने न केवल भारत को मजबूती दी बल्कि यह भी दिखाया कि वह बड़े मंचों पर दबाव में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।