First Bihar Jharkhand

IND vs AUS Live Score: बारिश के कारण रुका खेल, रोहित ने किए दो बड़े बदलाव

DESK : शनिवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की लड़ाई अब दिलचस्प हो चली है। दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है। 

जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण 5.3 ओवर के बाद ही खेल को रोकना पड़ा है। आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट का पहला दिन है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 13 रन और मैकस्वीनी दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।

वहीं, भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। अश्विन और हर्षित की जगह जडेजा और आकाश दीप को मौका दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड को मौका दिया गया है।

इस मैच के लिए दोनों टीम इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने कहा कि उन्होंने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। अश्विन और हर्षित राणा को बाहर किया गया है। उनकी जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव है। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है।