First Bihar Jharkhand

IND vs AUS Live Score: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिए शुरुआती झटके, ख्वाजा और मैकस्वीनी को भेजा पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। रविवार को मैच का दूसरा दिन है। 

वहीं, दूसरे दिन की शुरुआत भी जल्दी हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

ऑस्ट्रेलिया को आज के चौथे और पारी के 17वें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 54 गेंद में तीन चौके की मदद से 21 रन बना सके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 38 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। बुमराह पिच पर मौजूद नमी का जमकर फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के बाद दूसरे ओपनर नाथन मैकस्वीनी को भी पवेलियन चलता किया। ख्वाजा 21 रन बना सके थे।

मैच के शुरुआती दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद हैं। गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण बार-बार खेल बाधित हुआ। पहली बार 5.3 ओवर के बाद बारिश के कारण 20-25 मिनट का खेल बर्बाद हुआ था। फिर 13.2 ओवर के बाद एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा।