Cricket News: बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का इंतजार क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी बढ़ चुका है, जबकि महिला खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो चुका है, पुरुष खिलाड़ियों के लिए इसका इंतजार अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है। इस लिस्ट में खिलाड़ियों के प्रमोशन, डिमोशन, छुट्टी और नए चेहरों की एंट्री को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, औपचारिक ऐलान होने तक इन अटकलों का कोई ठोस आधार नहीं है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को डिमोट किया जा सकता है। वहीं, अक्षर पटेल को प्रमोशन मिल सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चार नए चेहरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बदलाव के साथ-साथ टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव हो सकता है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को A+ ग्रेड से डिमोट करके ए ग्रेड में डाला जा सकता है। A+ ग्रेड उन खिलाड़ियों को मिलता है जो लगातार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चूंकि रोहित, कोहली और जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, उन्हें ए ग्रेड में डाला जा सकता है। वहीं, शुभमन गिल को ए ग्रेड से प्रमोट करके A+ ग्रेड में डाला जा सकता है।
कहा जा रहा है कि अक्षर पटेल को ग्रेड B से प्रमोट करके ग्रेड A में डाला जा सकता है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ नए चेहरों को सी ग्रेड में शामिल किया जा सकता है, जिनमें नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के नाम चर्चा में हैं।
हाल ही में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन न करने के कारण श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इस बार श्रेयस अय्यर को वापस एंट्री मिल सकती है।
पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी
कॉन्ट्रैक्ट राशि: