First Bihar Jharkhand

कोरोना पॉजिटिव हुए एक्टर अक्षय कुमार, अनंत-राधिका की शादी में नहीं हो सकेंगे शामिल

DESK: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज शादी हो रही है। इस शाही शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश से मेहमान मुंबई पहुंच चुके हैं। फिल्म जगत के बड़े कलाकार भी इस शादी का हिस्सा बन रहे हैं हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि एक्टर अक्षय कुमार अनंत-राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पिछले दो तीन दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। कोविड के जांच के दौरान अक्षय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय पिछले दो दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

कोविड19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। अक्षय कुमार आज अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वह इस शादी शाही का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले अनंत राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए अक्षय जामनगर गए थे। प्री- वेडिंग में सुबह तीन बजे तक वह डांस करते रह गए थे लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अनंत-राधिका की शाही शादी में उनकी कमी हर किसी को खलने वाली है। फैंस उनके जल्द से स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।