First Bihar Jharkhand

रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ जम्मू का ये गांव

Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव को बुधवार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां तीन परिवारों में 17 मौतें होने के बाद जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बधाल गांव में सभी सार्वजनिक और निजी समारोहों पर रोक लगा दी गई है। इस इलाके में तीन परिवारों में 17 मौतें हुई हैं।

प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि जिन परिवारों में मौतें हुई हैं,उन्हें कंटेनमेंट जोन 1 घोषित किया गया है साथ ही उन परिवारों के घरों को सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति,यहां तक की परिवार के सदस्यों को भी बिना अधिकृत अनुमति प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिन व्यक्तियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में पाया गया है, उन्हें कंटेनमेंट ज़ोन 2 घोषित किया गया है। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत राजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य निगरानी के लिए भेजा जाएगा।

इसके अलावा बधाल गांव के सभी घरों को कंटेनमेंट जोन 3 घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में खाद्य उपभोग की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। निगरानी के तहत प्रतिस्थापित खाद्य पदार्थों की खपत की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। अधिकारी भोजन वितरण और खपत के हर उदाहरण को रिकॉर्ड करने वाली लॉगबुक बनाए रखेंगे। इसके साथ ही संक्रमण आगे ना फैले इसके लिए कंटेनमेंट जोन के अधिकार क्षेत्र में सभी सार्वजनिक और निजी समारोहों को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है। आपको बता दें कि बीते 7 दिसंबर से अब तक रहस्यमयी बीमारी से 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।