First Bihar Jharkhand

कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने युवक ने मारी थप्पड़, इंक भी फेंकी

DESK : दिल्ली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और युवा नेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने माला पहनाने के बहाने हमला कर दिया। शख्स ने कन्हैया कुमार पर थप्पड़ चलाए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

वहीं, इस घटना को लेकर कन्हैया कुमार की टीम का आरोप है कि इस हमले के पीछे बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का हाथ है, हमलावर मनोज तिवारी के करीबी हैं।इस घटना की सूचना आप की पार्षद छाया शर्मा ने पुलिस को दी।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम 6:53 बजे घटना की कॉल मिली।इसमें बताया गया कि यह घटना 4th पुस्ता, स्वामी सुब्रमणियम भवन आप दफ्तर की है। इस जगह पर कन्हैया कुमार एक मीटिंग में शामिल हुए थे। छाया शर्मा इस मीटिंग की आयोजक थी। इस मीटिंग के बाद छाया शर्मा कन्हैया कुमार को छोड़ने आईं। इसी दौरान कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार को माला पहनाने लगे। माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर इंक फेंका और उन पर हमले की कोशिश की। इसके बाद जब छाया ने बीच बचाव की कोशिश की तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

उधर, इस घटना की पप्पू यादव ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा, "कन्हैया कुमार जी पर दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान हमला कर बीजेपी ने अपनी कब्र खोद ली। यह अत्यंत दुःखद और शर्मनाक है। दिल्ली की महान जनता सातों सीटों पर अब बीजेपी की जमानत ज़ब्त कर ज़ोरदार जवाब देगी!"