First Bihar Jharkhand

सीएम योगी और राजनाथ सिंह समेत 9 VVIP की सुरक्षा से हटाए जाएंगे NSG कमांडो, CRPF को मिली अहम जिम्मेवारी

DELHI: केंद्र सरकार ने सीएम योगी और राजनाथ सिंह समेत कुल 9 वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो को सुरक्षा से हटाने का फैसला लिया है। अब ये सभी लोग सीआरपीएफ के सख्त सुरक्षा घेरे में रहेंगे। सरकार ने अगले महीने तक इनकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपने का आदेश जारी किया है।

दरअसल, गृह मंत्रालय ने हाल ही में संसद की सुरक्षा ड्यूटी से हटाए गए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की एक नई बटालिय़न को सीआरपीएफ वीआईपी सिक्योरिटी विंग से जोड़ने को मंजूरी दी है। सूत्रो के मुताबिक जिन वीआई की सुरक्षा के लिए एनएसजी तैनात है उनकी सुरक्षा के लिए अब सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम मायावती, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, सर्बानंद सोनेवाल, रमन सिंह, गुलाब नबी आजाद, एन चंद्रबाबू नायडू और जम्मू-कश्मीर के सीएम फारुख अब्दुल्ला की सुरक्षा से एनएसजी को हटाकर सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपने का आदेश जारी किया है।