DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा मैसेज डायल 112 पर भेजा गया है। सीएम को धमकी मिलने के बाद यूपी एटीएस समेत अन्य एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी ने मैसेज में धमकी भेजकर लिखा कि ‘योगी सीएम को मार दूंगा जल्द ही.’
दरअसल, सीएम योगी को यह धमकी बीते 23 अप्रैल की रात डायल 112 पर मैसेज भेजकर दी गई है। इसको लेकर सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है उसके प्रोफाइल में उर्दू में कोई फोटो लगा हुआ है। मोबाइल नंबर किसी रेहान नाम के शख्स का बताया जा रहा है।