First Bihar Jharkhand

Maha kumbh Stampede: अफवाहों पर ना दें ध्‍यान, पास के घाट पर करें स्नान, महाकुंभ भगदड़ के बाद सामने आया CM योगी का बयान; PM मोदी और अमित शाह ने भी जाना हाल

CM Yogi first rection after Maha kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का पहला बयान सामने आया है। योगी ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर बिलकुल ध्‍यान न देने की अपील की है। इसके साथ ही कहा है कि जो जहां हैं वहीं स्‍नान कर लें। संगम नोज पर जाने की कोशिश न करें। इससे पहले हादसे को लेकर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने सुबह से दो बार सीएम योगी से बात करके घटना की जानकारी ली है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री ने भी सीएम योगी से बात कर केंद्र की ओर से पूरा सहयोग मुहैया कराने की बात कही है।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इस बीच अखाड़ा परिषद ने भी घटना से दुखी होकर शाही स्‍नान रद्द करने की बात कही। कई साधु-संतों ने सुबह अपने कैंपों के पास गंगा का आचमन किया।

वहीं, सूत्रों के अनुसार 9 बजे प्रयागराज भगदड़ मामले पर CM को उनके आवास पाँच कालिदास पर पहुँचकर DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद मौजूदा हालात पर अपनी रिपोर्ट देंगे। इससे पहले CM योगी को मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने पूरे मामले पर ब्रीफ़ किया है। मेला प्रशासन ने CM को भगदड़ के कारणों की जानकारी दी। इसके साथ ही DGP प्रशांत कुमार प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज प्रशासन के लगातार सम्पर्क में हैं।

इसके आलावा अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि थोड़ी देर में अखाड़े स्नान करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि सभी अखाड़े स्नान करें। हम अपने लोगों की संख्या कम रखेंगे। इसके साथ ही संगम क्षेत्र में अब वो बैरिकेड्स खोल दिए गए हैं जिनको पहले बंद रखा गया था।बैरिकेड्स खुलने के बाद अब श्रद्धालु आराम से स्नान की ओर जा रहे हैं।