RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली के दौरे पर है। मंगलवार को हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिष्टाचार मुलाकात की। केजरीवाल और सोरेन की मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच झारखंड और दिल्ली के विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही देश के कई मुद्दों को लेकर भी दोनों नेताओं ने एक दूसरे से अपने मंतव्य को साझा किया।
हेमंत सोरेन ने सोमवार को केंद्रीय पंचायती और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की थी। झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के साथ उन्होने राज्य के ग्रामीण विकास से जुड़े आवास, 15वें वित्त आयोग और मनरेगा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी।