First Bihar Jharkhand

CM हेमंत सोरने के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार, मंत्री के बारे भी कही थी यें बातें

RANCHI : झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यू-ट्यूबर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार  कर लिया है। इसके ऊपर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो और राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, रांची पुलिस ने भौकाल यूट्यूब चैनल के संचालक मीकू खान को गढ़वा से गिरफ्तार किया। इसके ऊपर सीएम, मंत्री और स्पीकर के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लिया है।