DELHI NEWS: दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है जहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैनात CISF की महिला कांस्टेबल ने वॉशरूम में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश शुरू की। वही सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली। मृतका की पहचान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कांस्टेबल किरण के रूप में हुई है।
प्रथमदृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। महिला सिपाही ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है। इस घटना की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका किरण सीआईएसएफ की हेड कॉस्टेबल थी जिसने अपने सर्विस पिस्टल से ही खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गयी। एयरपोर्ट पर तैनात कर्मी जब गोली की आवाज सुनकर वॉशरूम में पहुंचे तो देखा कि किरण खून से लथपथ फर्श पर मृत पड़ी हुई है।