First Bihar Jharkhand

चलती ट्रेन गोलीबारी, पहले RPF जवान ने ASI को मारी गोली फिर दूसरे डिब्बे में 3 पैसेंजर्स को शूट किया

DESK : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया। यह घटना महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास चलती ट्रेन में हुई है।

दरअसल,  गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। यहां मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया। दोनों ही आरपीएफ कर्मी ऑन ड्यूटी पर थे और ऑफिशियल काम से मुंबई आ रहे थे। आरोपी जवान ने अपनी सर्विस गन से फायरिंग की।

बताया जा रहा है कि, यह घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया।

इधर, इस ममाले में डीसीपी वेस्टर्न रेलवे, मुंबई के संदीप वी. ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन सवाल उठ रहा है कि अगर उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो फिर उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था?

आपको बताते चलें कि, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। इसी दौरान कांस्टेबल ने एएसआई पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल और एएसआई के बीच बहस हुई थी। इसी के बाद उसने फायरिंग कर चाल लोगों की जान ले ली। हालांकि, गोलीबारी के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी (GRP) मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया।