First Bihar Jharkhand

छत्तीसगढ़ में सरकार की तस्वीर हुई साफ, विष्णुदेव CM तो अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी सीएम, रमन सिंह को मिली ये जिम्मेवारी

DESK: छत्तीसगढ़ में सीएम के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम के ऐलान के साथ ही उनके दो डिप्टी सीएम के नाम भी तय हो गए हैं। बीडेपी विधायक दल की बैठक में इस बात कर सहमति बनी की छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम होंगे।

विधायक दल की बैठक के बाद फैसला हुआ कि सीएम पद की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय संभालेंगे वहीं डिप्टी सीएम पद की कमान अरुण साव और विजय शर्मा को सौंपी गई है। इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे।

मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की है और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा पेश किया है।विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उद मिंज को शिकस्त दी है।