First Bihar Jharkhand

Entertainment News: छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20; स्त्री 2 से पीछे, लेकिन अब भी धमाल जारी

Entertainment News: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म "छावा" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से टिकी हुई है और लगातार अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, रिलीज के 20वें दिन यह फिल्म बीते साल की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी "स्त्री 2" से कम कलेक्शन कर पाई है।

स्त्री 2 से पीछे रहा छावा

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली "स्त्री 2" ने 14 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने के बाद लाइफटाइम 627 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया था। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन करीब 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, "छावा" इस मामले में थोड़ी पीछे रह गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 20वें दिन "छावा" ने लगभग 5.55 करोड़ रुपये की कमाई की, जोकि "स्त्री 2" से 10 लाख रुपये कम है। हालांकि, इसका ओवरऑल कलेक्शन इसे एक सुपरहिट फिल्म साबित कर रहा है।

क्या "छावा" तोड़ पाएगी "स्त्री 2" का लाइफटाइम रिकॉर्ड?

फिल्म "छावा" की कमाई का सिलसिला जिस तरह से जारी है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म "स्त्री 2" के लाइफटाइम कलेक्शन को टक्कर दे सकती है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्मों का निर्माण दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस "मैडॉक फिल्म्स" के बैनर तले हुआ है।

छावा की अब तक की टोटल कमाई

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब तक "छावा" ने रिलीज के 20 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 490 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना रहा है।

हालांकि "छावा" रिलीज के 20वें दिन "स्त्री 2" से पीछे रह गई, लेकिन इसकी टोटल कमाई शानदार रही है। यदि फिल्म का यह शानदार प्रदर्शन जारी रहता है, तो यह लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में "स्त्री 2" को भी पछाड़ सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म आने वाले दिनों में और कितनी ऊंचाई छू पाती है।