First Bihar Jharkhand

चंपई कैबिनेट का विस्तार, हेमंत के भाई बन सकते हैं डिप्टी CM; 12वें मंत्री की भी हो सकती है शपथ

RANCHI : झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा। शाम 4 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। नए मंत्रिमंडल में 2 डिप्टी सीएम के होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी मंत्री भी शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक झामुमो से 5 और कांग्रेस कोटे से 3 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। 

झामुमो कोटे से बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, सुदिव्य सोनू के नाम की चर्चा है। चंपई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन डिप्टी सीएम बनने की चर्चा में है। अगर 12वें मंत्री के पद को अगर भरा जाता है तो वहां जेएमएम के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो, सीता सोरेन और स्टीफन मरांडी में से किसी एक के नामों पर विचार हो सकता है।

वहीं, कांग्रेस खेमे से पूर्णिमा नीरज सिंह, राजेश कच्छप, जयमंगल सिंह, अनूप सिंह, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव के नामों की चर्चा है। कांग्रेस कोटे से अगर नामों में परिवर्तन होता है तो कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की जगह किसी अन्य नए चेहरे को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है।