RANCHI : झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा। शाम 4 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। नए मंत्रिमंडल में 2 डिप्टी सीएम के होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी मंत्री भी शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक झामुमो से 5 और कांग्रेस कोटे से 3 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।
झामुमो कोटे से बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, सुदिव्य सोनू के नाम की चर्चा है। चंपई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन डिप्टी सीएम बनने की चर्चा में है। अगर 12वें मंत्री के पद को अगर भरा जाता है तो वहां जेएमएम के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो, सीता सोरेन और स्टीफन मरांडी में से किसी एक के नामों पर विचार हो सकता है।