PALAMU: झारखंड के पलामू से खबर है जहां 5 लाख का इनामी माओवादी कमांडर नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माओवादी कमांडर के पास कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के पांकी बॉर्डर से गिरफ्तारी की गई है. आपको बता दें बीते दिन चतरा में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 5 माओवादियों को ढेर किया गया था. इस मुठभेड़ में गौतम पासवान समेत 5 नक्सली मारे गए थे. वही अन्य नक्सली अपनी जान बचाकर भाग निकले थे, जिसमें से कई घायल भी हुए थे.