First Bihar Jharkhand

चतरा में वन कर्मियों ने बुजुर्ग से कराया उठक-बैठक, रघुवर दास ने जब सरकार को घेरा तब हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, DDC को जांच के आदेश

CHATRA: चतरा के प्रतापपुर में वन कर्मियों ने एक बुजुर्ग से उठक-बैठक कराया। दरअसल ननई गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग अपनी बहू और पोते के साथ ननई जंगल में गये थे जहां से जलावन के लिए सुखी टहनियां और झाड़िया लेकर घर लौट रहे थे तभी दो वन कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद बहू और पोते के सामने बुजुर्ग से उठक-बैठक कराया। 

वन कर्मियों ने बुजुर्ग को यह चेतावनी दी कि आगे वह कभी जंगल नहीं काटेगा। उठक-बैठक कराने के बाद बुजुर्ग दंपती को वन कर्मियों ने छोड़ा। ट्विटर हैंडल सोहन सिंह उठक बैठक लगाते बुजुर्ग का वीडियो शेयर किया। जिसके बाद झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने इसे रिट्वीट करते हुए हेमंत सरकार को घेरा। 

रहुवर दास ने ट्विटर पर लिखा कि माफिया पूरा जंगल साफ कर रहे हैं, तब सरकार कहां सो रही होती है। अपने उपयोग के लिए सुखी टहनियों को ले जा रहे गरीब आदिवासियों पर इस तरह का जुल्म करना कहां तक वाजिब है। शर्मनाक है यह। रघुवर दास के रिट्वीट के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए चतरा डीडीसी को उक्त मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।