First Bihar Jharkhand

चतरा में TSPC उग्रवादियों का तांडव, कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य में लगे मशीन को किया आग के हवाले

RANCHI: झारखंड के चतरा में एक बार फिर से टीएसपीसी उग्रवादियों ने तांडव मचाया हैं. टंडवा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के फुलवरिया स्थित 106 नंबर ब्रिज पर उग्रवादियों ने घटना का अंजाम दिया है. निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही मजदूरों के साथ मारपीट किया. 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादी निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के फुलवरिया स्थित 106 नंबर ब्रिज पर पहुंचकर जमकर तांडव मचाया. और पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. और तो और मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की. क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया. इसके बाद TSPC सब जोनल कमेटी के नाम पर पर्चा छोड़ गया है.

उग्रवादियों ने पर्चा में कहा है कि सभी भ्रष्ट नेता, जमीन दलाल, कोल माफिया, डीओ होल्डर, ट्रांसपोर्टर और कंट्रक्शन कंपनी सावधान हो जाए. TSPC संगठन सूचित करती है कि क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य संगठन से बात किए बिना चालू ना करें. नहीं तो अपने मौत का जिम्मेदार खुद होंगे. वही घटना के बाद पुलिस उग्रवादियों को पकड़ने में लग गई है. पुलिस उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दी है.