Champions Trophy Final 2025 : भारतीय टीम की चिंता उस समय बढ़ गई जब दुबई के आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज और सेमीफाइनल के हीरो विराट कोहली चोटिल हो गए. ऐसा नेट सेशन के दौरान हुआ. बल्लेबाजी करते वक्त एक तेज गेंदबाज की गेंद सीधा आकर विराट कोहली के घुटने से टकराई.
इसके बाद तुरंत सेशन को रोक दिया गया और टीम इंडिया के फिजियोथैरेपिस्ट ने आकर चोट की जांच की, जिसके पश्चात चोट के स्थान पर स्प्रे किया गया और वहां पट्टी बाँधी गई. चोट के बाद कोहली को दर्द का सामान करना पड़ा मगर इसके बावजूद भी वह ग्राउंड छोड़कर नहीं गए और वहीं रहकर बाकी की प्रैक्टिस देखते रहे.
फिजियोथैरेपिस्ट के अनुसार कोहली के घुटने में लगी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और इससे उनके फ़ाइनल में खेलने को लेकर कोई दुविधा नहीं है. इतना सुनने के बाद वहां मौजूद टीम इंडिया के सभी सदस्य और विशेषकर कप्तान रोहित शर्मा के जान में जान आई. इस समय टीम इंडिया कोई भी नुकसान झेलने की हालत में नहीं है.
तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस 9 मार्च का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. भले ही सामने न्यूजीलैंड की टीम ही क्यों ना हो. वो अलग बात है कि यह कीवी टीम कुल दो बार टीम इंडिया को आईसीसी फ़ाइनल में मात दे चुकी है, इस वजह से यह फाइनल और भी दिलचस्प होने जा रहा है. ग्रुप स्टेज में कीवी टीम को धूल चटाने के बाद अब फैंस की दिली ख्वाहिश बस यही है कि रोहित शर्मा और टीम निर्दयता पूर्वक अपना बदला लेते हुए ट्रॉफी को उठाए.