Champions Trophy Final 2025 : भारतीय टीम रविवार 9 मार्च को चैम्पियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलने जा रही है. सेमीफाइनल में कंगारुओं को धूल चटाने के बाद अब रोहित शर्मा और टीम के सामने कीवियों के रूप में बड़ी चुनौती है. बताते चलें कि कुछ दिनों पहले से ही ऐसी ख़बरें सामने आ रही थीं कि यह फाइनल रोहित शर्मा का आखिरी एकदिवसीय मैच होने जा रहा है.
हालांकि फैंस इस बात को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं मगर जब हर तरफ से इसी प्रकार की खबरें सामने आएं तो फैंस का चिंता करना लाजमी है. आखिर चिंता हो भी क्यों ना.. जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी संन्यास लेता है तो वह अचानक ही लेता है, विशेषकर किसी बड़े मौके पर.. उदाहरण के लिए स्टीव स्मिथ को ही देख लें.
रविवार का यह बड़ा फ़ाइनल भी एक ऐसा ही मौका है, कोई भी कप्तान फ़ाइनल में कीवियों को मात देकर ट्रॉफी उठाते हुए सन्यास का ऐलान कर दे तो भला इससे ज्यादा जज्बाती कर देने वाला पल और क्या हो सकता है, वो भी तब जब वो कप्तान महान रोहित शर्मा हो.
इसी बारे में अब बात करते हुए रोहित शर्मा के ओपनर जोड़ीदार शुबमन गिल ने सब कुछ साफ़ कर दिया है. जब उनसे रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि “अभी हमलोग बस फाइनल के बारे में सोच रहे हैं. यहाँ तक कि रोहित शर्मा खुद भी केवल फ़ाइनल के बारे में ही सोच रहे. अभी उनके सन्यास के बारे में कोई भी बात नहीं कर रहा है”.
गिल के इस बयान के बाद हिटमैन के चिंतित फैंस को बड़ी राहत मिलेगी, कोई भी नहीं चाहता कि वह बिना एकदिवसीय विश्वकप उठाए इस फ़ॉर्मेट से सन्यास लें. फिलहाल रोहित शर्मा से 140 करोड़ देशवासी यही चाह रहे कि वो और उनकी टीम कीवियों को आज के महत्वपूर्ण फाइनल में धुल चटाए ताकि हमारे पुराने जख्म थोड़े भर सकें. टीम इंडिया के कप्तान और उनके योद्धाओं को इस महत्पूर्ण मुकाबले के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.