Champions Trophy 2025 : रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया। यह मैच अंत तक रोमांचक बना रहा और नतीजा किसी भी पक्ष में जाने की संभावना बनी हुई थी। मगर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के बदौलत टीम इंडिया इस मैच को अपने पक्ष में लाने में कामयाब रही और इस मैच को 44 रन से जीत बैठी।
बता दें कि इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच जीतने वाली इकलौती टीम बन गई भारतीय टीम, यह एक कीर्तिमान है जो कोई अन्य टीम इस बार नहीं कर पाई थी, अब कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाईनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं।
रोहित कंगारुओं से भिड़ने को पूरी तरह तैयार
न्यूजीलैंड पर जीत के बाद हिटमैन ने कहा है कि वे आगामी मैच में कंगारुओं से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाईनल मैच में टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी पड़ेगी।
कौन सी टीम ले जाएगी ट्रॉफी
यह सेमीफाईनल मैच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाईनल मैच इसके अगले दिन 5 मार्च को साऊथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में होने जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले इन महत्वपूर्ण मुकाबलों में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।