Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलने रविवार को एक दूसरे के आमने-सामने हैं, इससे ठीक पहले ही कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और इंटरनेट पर जमकर उनकी खिल्ली कुछ फैंस के द्वारा उड़ाई जा रही।
हारे लगातार 13 टॉस
दरअसल मैच से ठीक पहले टॉस के दौरान रोहित शर्मा की बदकिस्मती जारी रही और एक बार फिर से वह टॉस जीतने में नाकामयाब रहे, कीवी कप्तान सैंटनर ने इस मामले में बाजी मारी और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, इस टॉस को हारते ही रोहित एकदिवसीय मैचों में लगातार 13 टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं।
उड़ाया जा रहा मजाक
ऐसा करने वाले वह विश्व के तीसरे कप्तान बनें हैं, इस अनचाही उपलब्धि के बाद रोहित शर्मा की किरकिरी सोशल मीडिया पर हो रही है, कुछ फैंस उनके पनौती होने का मजाक उड़ा रहे जबकि अन्य फैंस अपने कप्तान का बचाव करते नजर आए, उनका कहना है कि "तो क्या हुआ अगर रोहित टॉस जीतने में नाकामयाब साबित हुए हैं, मैच तो वे जीत रहे हैं ना"।
सेमीफाईनल का समीकरण
बताते चलें कि आज का मैच यदि टीम इंडिया जीत जाती है तो सेमीफाईनल में इस टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी जबकि यदि टीम यह मैच हारती है तो फिर सेमीफाईनल में रोहित की सेना को दक्षिण अफ्रीका का सामना करना पड़ेगा।
दुखद आंकड़े
देखना दिलचस्प होगा कि आज का यह महत्वपूर्ण मैच किस पक्ष की ओर जाता है, ICC टूर्नामेंट्स में हालांकि हर बार न्यूजीलैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी है जिसे इस बार रोहित शर्मा और टीम किसी भी हाल में बदलना चाहेगी।