First Bihar Jharkhand

चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, कल ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सत्ताधारी विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शपथ ग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई तारीख फाइनल नहीं है। कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन गुरुवार को झारखंड के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसके बाद ही वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर, इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन को ED के दफ्तर ले जाया गया, यहां कुछ देर दूसरे राउंड की पूछताछ की जाएगी। इसके कुछ देर बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का ईडी औपचारिक एलान कर सकती है।