First Bihar Jharkhand

Champai Soren: पीएम मोदी ने चंपई सोरेन से की बात, फोन कर पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की ली जानकारी

JHARKHAND: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर चंपई सोरेन से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

दरअसल, रविवार को पूर्व सीएम चंपई सोरेन रविवार को साहिबगंज के दौरे पर जाने वाले थे। साहिबगंज के बरहेट में उनकी सभा आयोजित थी लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। चंपई सोरेन के सुगर लेबल में तेजी से उतार-चढ़ाव देखा गया था।

जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। चंपई सोरेन की तबीतय खराब होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह चंपई सोरेन को फोन लगाया और उनसे बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना  है।