First Bihar Jharkhand

चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची पूरे परिवार की जान

RANCHI: शादी समारोह में शामिल होने के लिए चान्हों निवासी एक परिवार टैक्सी में सवार होकर लोहरदगा जा रहा था। तभी इसी दौरान रांची के चान्हों में  ही चलती कार में अचानक आग लग गयी जिससे अफरा-तफरी मच गयी। 

कार के ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कार को रोका और कार में सवार आधा दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गयी।

घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया। कार में आग कैसे लगी इस बात का पता लगाया जा रहा है।