RANCHI: शादी समारोह में शामिल होने के लिए चान्हों निवासी एक परिवार टैक्सी में सवार होकर लोहरदगा जा रहा था। तभी इसी दौरान रांची के चान्हों में ही चलती कार में अचानक आग लग गयी जिससे अफरा-तफरी मच गयी।
कार के ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कार को रोका और कार में सवार आधा दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गयी।