First Bihar Jharkhand

CBSE 10th 12th Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड कब होंगे जारी? सवाल का यहां मिलेगा सटीक जवाब

CBSE 10th-12th Admit Card 2025: फरवरी महीने से शुरू होने वाले सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। रेगुलर छात्रों को उनके स्कूल से ही एडमिट कार्ड मिलेगा जबकि प्राइवेट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

दरअसल, परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड अहम दस्तावेज है। बिना एडिमट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलता है। ऐसे में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं के पास इसका होना अत्यंत ही जरूरी है। ऐसे में इस साल 10वीं बोर्ड और 12वीं सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे लाखों छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड का इंतजार है।

पिछले कुछ सालों के रूझानों को देखें तो उम्मीद है कि जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआत में एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। साल 2023 में एडमिट कार्ड 8 फरवरी को जारी हुआ था जबकि साल 2024 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड 5 फरवरी को जारी किया गया था। ऐसे में इस बार भी पूरी उम्मीद है कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।

सीबीएसई परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। 26 जनवरी के बाद किसी भी वक्त बोर्ड एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होती हैं। एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि और समय के अलावा अन्य डिटेल्स मौजूद रहते हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए यह काफी अहम होता है।