Jharkhand News: महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और आगजनी के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एएसआई मंगलदेव उरांव के आवेदन पर इचाक थाने में 45 लोगों के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है
इचाक पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों शिव कुमार उर्फ बुला, बुजर उर्फ अजीत और अशरफ मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति ने बताया कि फिलहाल डुमरौन गांव में स्थिति सामान्य है। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित कर दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
घटना 26 फरवरी को इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव के हिंदुस्तान चौक पर हुई, जब महाशिवरात्रि के अवसर पर एक समुदाय के लोग पोल पर लाउडस्पीकर बांध रहे थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया। धीरे-धीरे स्थिति हिंसक हो गई और तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।