Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में ड्राइविंग सीखने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां ड्राइविंग सीखने के दौरान एक कार 15 फीट गहरे कुएं में गिर गई। दुर्घटना के समय कार में तीन युवक बैठे थे, जिनमें से एक ड्राइविंग सीख रहा था। कार की गति इतनी तेज थी कि वह कुएं की दीवार तोड़ते हुए उसमें जा गिरी।
घटना जिले के बुट्टीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र के बालभारती मैदान की है। बताया जा रहा है कि कार कुएं में जा गिरी और पूरी तरह डूब गई। हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। वहीं इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम फैला है। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में तीन युवक बैठे थे, जिनमें से एक ड्राइविंग सीख रहा था।
कार की गति इतनी तेज थी कि वे उस पर से कंट्रोल खो बैठे और कार सड़क के पास एक खुले कुएं में जा गिरी। कुएं की गहराई करीब 15 फीट थी, जिससे कार और उसमें तीनों युवक डूब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कार को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों युवकों की जान जा चुकी थी।