First Bihar Jharkhand

कनाडा के खिलाफ भारत का सख्त एक्शन, 6 राजनयिक निष्कासित, किसी हाल में 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

DESK: कनाडा के खिलाफ भारत ने बड़ा एक्शन लिया है। कनाडा के उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिक को निष्कासित किया गया है। 19 अक्टूबर तक उन्हें भारत छोड़ने को कहा है। भारत और कनाडा का विवाद गहराता जा रहा है। भारत सरकार ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का ऐलान किया है। 

विदेश मंत्रालय के अनुसार इन 6 राजनयिक को 19 अक्टूबर दिन शनिवार की रात 11 बजकर 59 मिनट तक या उससे पहले किसी हाल में भारत छोड़ना होगा। निष्कासित राजनयिकों में कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, प्रथम सचिव एडम जेम्स चुइपका, प्रथम सचिव पाउला ओरजुएला, प्रथम सचिव, मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव लैन रॉस डेविड ट्राइट्स का नाम शामिल है।