First Bihar Jharkhand

गिरिडीह के व्यवसायी ने खरीदा 90 करोड़ का प्राइवेट जेट, सिंगापुर के लिए भरी पहली उड़ान

Businessman Suresh Jalan: देश के अमीर कारोबारियों में से एक गिरिडीह के सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट खरीदा है।  झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक जालान ने 10 सीटों वाले विमान को 90 करोड़ रुपए खरीदा है। 10 सीटों वाले इस विमान ने स्विट्जरलैंड से उड़कर गिरिडीह हवाई अड्डा यानी बोरो एयरोड्रम पर अपनी पहली लैंडिंग की। 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस विमान की पहले पूजा की गई। जिसके बाद विमान ने सिंगापुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। आपको बता दें कि कारोबारी सुरेश जालान की कंपनी कार्बनयुक्त कच्चा माल बनाती है। इनका कारोबार भारत के 5 राज्यों में फैला हुआ है। दावा है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट की सबसे बड़ी और एकमात्र उत्पादक है, जिनकी क्षमता दो स्थानों पर 120,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। इसके अलावा, कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्ब्युराइज़र और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है।

आपको बता दें कि सुरेश जालान देश के अमीर कारोबारियों में 299वां स्थान रखते हैं। उनका कारोबार 5 राज्यों में फैला हुआ है। सुरेश जालान राज्य के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने के मालिक हैं। उनकी उपलब्धियों और सफलता ने न केवल गिरिडीह बल्कि झारखंड को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।