First Bihar Jharkhand

Bus Accident: 30 यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

Bus Accident in Andhra Pradesh: इस वक्त की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश के एलुरु से है। जहां एक भयानक बस हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के चोडिमेला इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार सीमेंट लोडेड लॉरी ने निजी ट्रैवल बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत एलुरु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

खबरों के मुताबिक यह बस हैदराबाद से काकीनाडा जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस हाईवे पर जा रही थी, तभी अचानक पीछे से आ रही सीमेंट लोडेड लॉरी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्री इधर-उधर गिर गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।