First Bihar Jharkhand

गजब! बारिश से बचने छत पर चढ़ी भैंस, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

MP: बारिश के मौसम में जहां इंसान भी सुरक्षित जगह की तलाश करता है,वहीं मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक भैंस ने तो कमाल ही कर दिया। कीचड़ और पानी से बचने के लिए भैंस पक्के मकान की सीढ़ियों से चढ़कर छत पर पहुंच गई। जब लोगों की नजर छत पर खड़े भैंस पर गई तब पूरे गांव में हलचल मच गई।

 लोग इस अनोखे नजारे को देखने के लिए मौके पर पहुंचने लगे। हैरान करने वाला यह दृश्य दादर गांव का है,जहां भैंस को छत पर टहलते देखने के बाद लोग हैरान रह गये। सोचने लगे की भैंस छत पर क्या कर रही है? फिर लोग उसे नीचे उतारने में लग गये। 

कैसे पहुंची छत पर भैंस?

बताया गया कि लगातार बारिश के कारण गांव में कीचड़ और दलदल की स्थिति थी। भैंस किसी सूखी जगह की तलाश में मकान की सीढ़ियों से चढ़कर सीधे छत पर पहुंच गई। जब गांववालों ने ऊपर देखा तो भैंस शांति से टहल रही थी, मानो कुछ हुआ ही न हो।

घंटों मशक्कत के बाद क्रेन बुलाया

भैंस को नीचे उतारने के लिए ग्रामीणों ने रस्सी,बांस,खुरपी सब कुछ आजमाया,लेकिन भैंस टस से मस नहीं हुई। तब क्रेन को मंगवाया गया। सावधानी से भैंस को रस्सियों से बांधा गया और काफी प्रयास के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस दौरान पूरा गांव तमाशबीनों से भर गया और कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं।