First Bihar Jharkhand

बजट 2024: आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा, अब इन्हें भी मिलेगा मुफ्त इलाज का लाभ

DELHI: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट को संसद में पेश कर दिया है। सदन में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की है।

लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि आयुष्मान भारत योजना में अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। सरकार उन्हें भी इस योजना का लाभ देगी और उनका भी मुफ्त इलाज होगा। उन्होंने देश के मेडिकल कॉलेजों में भी सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। 

वहीं वित्त मंत्री ने टीकाकरण को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए भी सरकार टीकाकरण लेकर आई है। लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास भी किया जाएगा।

बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। जिसमें देश में सरकारी और निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत भर्ती होने से एक सप्ताह पहले से ही जांचों और डिस्चार्ज होने के बाद 10 दिन तक का खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है। कैंसर, गुर्दा रोग समेत अन्य गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज भी इस योजना के तहत किया जाता है।