First Bihar Jharkhand

ब्रिक्स में शामिल हुए 6 नये देश, सीमा विवाद के बीच PM मोदी ने शी जिनपिंग की हुई मुलाकात

DESK : ब्रिक्स में आज छह नये देशों को शामिल किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी गयी है। जिसके बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने संगठन के विस्तार का समर्थन किया और नये सदस्य देशों का स्वागत किया।  ब्रिक्स का 15वां शिखर सम्मेलन इस बार दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुआ। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भी लंबी बातचीत हुई है। 

दरअसल, ब्रिक्स संगठन में जिस छह नये देशों को शामिल किया गया है, उनमें अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने नये देशों को शामिल किये जाने को लेकर कहा है कि हमने छह नये देशों को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।  उन्होंने बताया, नए सदस्य देश एक जनवरी 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे। 

वहीं, पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी टीम ब्रिक्स के विस्तार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों, प्रक्रियाओं पर एक साथ सहमत हुई हैं. मुझे विश्वास है कि हम समूह के नए सदस्य देशों के साथ काम करके ब्रिक्स को नयी गति दे पाएंगे. इन सभी देशों के साथ भारत के बहुत गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं।