First Bihar Jharkhand

घूसखोर दारोगा अजय प्रसाद गिरफ्तार, 10 हजार कैश लेते ACB ने दबोचा, झूठे केस में फंसाने की दे रहा था धमकी

JHARKHAND NEWS: हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर घूसखोर झारखंड में काम कर रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद वो अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बोकारो का है जहां घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक दारोगा को गिरफ्तार किया है। जो झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था और वर्दी का गलत उपयोग कर रहा था। 

घूसखोर दारोगा अजय प्रसाद की पोस्टिंग बेरमो स्थित गांधीनगर थाने में थी। जिसे 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा है। जरीडीह थाना क्षेत्र के उपर बाजार निवासी अनुराग गुप्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई की। पीड़ित ने बताया कि झूठे केस में फंसाने की धमकी दारोगा अजय दे रहा था। कह रहा था कि पैसे दो नहीं तो फंसा देंगे।

अनुराग गुप्ता की शिकायत के बाद धनबाद से आई एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा अजय प्रसाद को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद घूसखोर दारोगा को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गयी है। जहां पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा। 

पीड़ित अनुराग ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को टुपकाडीह निवासी इंतखाब अंसारी ने पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया था। जिसमें कुरपनिया के सागर और विशाल को आरोपी बनाया था। इसी केस में अनुराग का नाम डालने की धमकी दारोगा पीड़ित को दे रहा था। दारोगा उससे कह रहा था कि पैसे दो नहीं तो झूठे केस में नाम डाल देंगे। इसी बात की शिकायत पीड़ित अनुराग ने एसीबी से कर दी। जिसके बाद आरोपी दारोगा अजय को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।