First Bihar Jharkhand

ब्राह्मणों का अपमान करने पर पूरे कुल का नाश हो जाता है, बोले बिहार के पूर्व डीजीपी..ब्राह्मणों के क्रोध से बचना चाहिए

MADHEPURA: बिहार के पूर्व डीजीपी व कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय ने मधेपुरा में प्रवचन देते हुए लोगों से कहा कि ब्राह्मणों का अपमान कभी नहीं करना चाहिए। यदि किसी ने अपमान किया और जब ब्राह्मण श्राप देता है तो तब पूरे कुल का नाश हो जाता है। इसलिए ब्राह्मणों के क्रोध से बचना चाहिए। ऐसा शास्त्रों में भी लिखा हुआ है। 

कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय आगे कहते हैं कि ब्राह्मण भले ही आपको दिखाई देता हो कि बड़ा अधर्मी है..बड़ा नीच है..बड़ा पतित है..कुछ भी हो लेकिन पूर्व जन्म की उसकी तपस्या है तब वो ब्राह्मण कुल में पैदा हुआ है..ये मत भूलना..ब्राह्मण का अपमान कभी भी गलती से भी नहीं करना चाहिए अब तो आजकल लोग नहीं मानते हैं..कोई बात नहीं.. गुप्तेश्वर ने कहा कि यदि ब्राह्मण को तकलीफ हुई और उसने गुस्से में आकर श्राप दे दिया तो पूरे कुल का नाश हो जाएगा। बता दें कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के प्रवचन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गुप्तेश्वर पांडेय के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है।