First Bihar Jharkhand

शातिर निकला बॉयफ्रेंड: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दी चोरी की स्कूटी; ऐसे हुआ खुलासा

HARYANA: हरियाणा के अंबाला में वैलेंटाइन डे पर एक युवक ने ऐसा काम कर दिया जिसकों जानकर हर कोई हैरान है। युवक ने अपनी गर्फफ्रेंड को वैलेंटाइन डे के मौके पर चोरी की स्कूटी गिफ्ट कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती हादसे की शिकार हो गई। यह मामला अंबाला कैंट इलाके का है।

दरअसल, युवती अपनी दोस्तों के साथ स्कूटी से अंबाला कैंट इलाके में घूम रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में युवती बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के बाद युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि स्कूटी उसके बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया था। जब पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो पता चला कि उक्त स्कूटी 28 जनवरी को चोरी हो गई थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और उसके बॉयफ्रेंड को तलाश कर रही है।

चोरी की स्कूटी अंबाला कैंट निवासी अमरजीत सिंह की है। अमरजीत सिंह ने 30 जनवरी को स्कूटी चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। 28 जनवरी को वह अपनी स्कूटी से सुभाष पार्क गया था। स्कूटी पार्क करने के बाद वह सैर के लिए निकल गया और वापस लौटा तो उसकी स्कूटी गायब थी। जिसके बाद उसने थाने में स्कूटी के चोरी होने के मामला दर्ज कराया था।