First Bihar Jharkhand

Boxer beats husband: 'मेरे हसबेंड को लड़के पसंद हैं'..बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस स्टेशन में की पति की कुटाई, वायरल हो रहा वीडियो

Boxer beats husband: हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से महिला थाने में मारपीट की है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद स्वीटी बूरा ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हिसार एसपी को भी आड़े हाथों लिया है। स्वीटी ने कहा है कि, ‘दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट है, यह सब बातें मुझे बाद में पता चलीं। मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करता था।’

स्वीटी बूरा ने कहा है कि ‘दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है।’ स्वीटी ने बताया, ‘बाद में मुझे पैनिक अटैक आया, वह हिस्सा भी गायब कर दिया। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार एसपी मिले हुए हैं। दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए।’

आपको बता दे कि स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।