DESK: बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पक्ष में फैसला नहीं सुनाने से नाराज बदमाशों ने बंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ को धमकी भरा पत्र भेजा है। टैक्स से जुड़े एक मामले में कोर्ट द्वारा आरोपी के खिलाफ फैसला देने पर दो जजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ को बीते 11 अक्टूबर को एक पत्र मिला। पत्र में कहा गया कि अगर दोनों जजों ने वरुद नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली प्रभाकर काले की याचिका पर प्रतिकूल फैसला नहीं सुनाया तो उन पर बम से हमला किया जाएगा। पत्र काले के नाम से भेजा गया था।