First Bihar Jharkhand

बम की अफवाह के बाद मुंबई में अकासा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीने में दर्द के बाद पैसेंजर ने कहा-बैग में बम है

MUMBAI: पुणे से दिल्ली जा रही अकासा की फ्लाइट में बम की अफवाह उसमें सवार यात्री ने उड़ाई जिसके बाद विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिग करायी गयी। जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि उस विमान में एक यात्री सवार था जिसके सीने में अचानक दर्द हो रहा था। 

उसे लगा कि यह हार्ट अटैक का तो संकेत नहीं है इस बात को लेकर वह काफी घबरा गया और जल्द इलाज पाने के लिए उसने विमान में बम होने की अफवाह उड़ा दी। कहने लगा कि बैग में बम है। जिसके बाद विमान में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। विमान में 185 यात्री सवार थे और 6 स्टाफ भी मौजूद थे। 

सुरक्षा कारणों से अकासा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर करायी गयी। अकासा की फ्लाइट संख्या QP 1148 पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी लेकिन बम के अफवाह के कारण इसे मुंबई में उतारा गया। वही गलत सूचना देने वाले पैसेंजर को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके बैग को चेक किया गया लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ। हालांकि पूछताछ के दौरान उसने यह बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा था इसलिए उसने यह अफवाह उड़ाया।