Sikandar Movie : जल्द ही सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने जा रही है और इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चर्चाएं होती ही रहती हैं. अब खबरों के अनुसार एक बार फिर से खुद को दुनिया का नंबर एक क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने कुछ ऐसा कह दिया है कि भाई के फैंस आग बबूला हो उठे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने भाई को ‘बुढऊ’ और ना जाने क्या-क्या कहा है. फिल्म ‘सिकंदर’ को यह इंसान ‘भगंदर’ कहता है, और भाई का जमकर मजाक उड़ाता है. सिर्फ यही नहीं इस इंसान ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को इससे पहले अपना शिकार बनाया है. इस बार इसके निशाने पर फिर से सलमान खान और रश्मिका मंदाना आए हैं.
दादा और पोती का रोमांस
बात यह हो रही थी कि क्या रश्मिका को इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि वह अपनी उम्र से दुगनी उम्र के व्यक्ति के संग रोमांस कर रही है. इसी पर केआरके ने तंज कसते हुए एक पोस्ट किया है जिसमें उसने कहा है कि “अरे भाई हीरोइन को क्यों दिक्कत होगी. उसे तो इसके लिए 10 करोड़ रुपए मिले हैं ताकि वह रोमांस करे. दिक्कत तो उन लोगों को होगी ना जो अपने पैसों से टिकट खरीदकर दादा और पोती का रोमांस देखने के लिए जाएंगे”.
एक बार मिल तू
केआरके के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है और भाई के फैंस ने इस नंबर एक समीक्षक पर हमला बोल दिया है. कोई इसे ढूंढ़कर मारने की धमकी दे रहा, तो कोई कह रहा “एक बार मिल जा तुझे आम के पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई करूँगा”. हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि इस बंदे को इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये इन चीजों से काफी ऊपर बहुत पहले ही उठ चुका है.