First Bihar Jharkhand

Bollywood News: विक्की कौशल की 'छावा' का जलवा जारी, 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही फिल्म

Bollywood News: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हो रही है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और रश्मिका मंदाना ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं, जो दर्शकों को खासे पसंद आए हैं।

फिल्म की कहानी और किरदारों की तारीफ

फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं, आशुतोष राणा के किरदार को जल्द खत्म करने की शिकायत भी फैंस ने की है। हालांकि, विक्की कौशल ने अपने अभिनय और मेहनत से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने एक बिहाइंड द सीन वीडियो में खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखी थी। शूटिंग के दौरान वे कई बार जख्मी भी हुए थे, लेकिन उन्होंने पूरी शिद्दत से अपने किरदार को निभाया।

बॉक्स ऑफिस पर छाया 'छावा'

फिल्म की सफलता का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी साफ नजर आ रहा है। वीकेंड हो या वीकडे, फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 21वें दिन भी 'छावा' ने मजबूत पकड़ बनाए रखी है।

तीसरे हफ्ते की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 21वें दिन (गुरुवार) को फिल्म ने 3.95 करोड़ का कलेक्शन किया है, हालांकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इससे पहले 20वें दिन, फिल्म ने 6.15 करोड़ का बिजनेस किया था।

500 करोड़ क्लब के करीब 'छावा'

विक्की कौशल की यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। अब तक 'छावा' ने 482 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। दर्शकों का उत्साह देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। संभावना है कि इस वीकेंड तक यह रिकॉर्ड बन सकता है।

फिल्म को कोई टक्कर नहीं

फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' को टक्कर देने वाली कोई भी फिल्म नजर नहीं आ रही है। हालांकि, इस महीने कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो इसे चुनौती दे सकती हैं। लेकिन मौजूदा समय में 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

'छावा' को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। विक्की कौशल के करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। अब देखना यह है कि यह फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा कितने दिनों में छूती है और आगे कितने और रिकॉर्ड बनाती है।